गोविन्द व्यास (जिला संवाददाता रईट रीजन न्यूज़) करौली। करौली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को लोगों से जाति धर्म से ऊपर उठने का आव्हान किया उन्होंने कहा कि लोगों को जाति और धर्म के नाम पर बंटने से समाज कमजोर होता है गहलोत श्री महावीर जी (करौली) में श्री पंचकल्याणक एवं महामस्ताभिषेक महोत्सव की शुरुआत के दौरान अपने विचार रख रहे थे उन्होंने कहा कि लोगों से आग्रह करता हूँ कि जाति धर्म के बंधनों को तोडकर पूरी मानव जाति की सेवा करें यह भगवान महावीर का उपदेश है.
गहलोत ने कहा कि दुर्भाग्य से हम जाति धर्म के नाम पर बंट जातें हैं जिससे समाज कमजोर होता है उन्होंने कहा कि वह किसी धर्म स्थल पर जाते हैं कि पूरे ब्रह्मांड के जो प्राणी मात्र है जीव मात्र है उनका कल्याण श्री महावीर जी की पंचकल्याणक महोत्सव एवं महामस्ताभिषेक की हुई शुरुआत.
महावीर जी पंचकल्याणक एवं महामस्ताभिषेक महोत्सव की शुरुआत गुरुवार को को हुई इस अवसर पर राजस्थान सरकार के मंत्री रमेश मीणा, विश्वेन्द्र सिंह और भजन लाल जाटव तथा विधायक लाखन सिंह और दानिश अबरार भी गहलोत के साथ वहाँ मौजूद थे इस अवसर पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया